Page Loader
जीप रैंगलर की कीमतों में हुआ 1.25 लाख रुपये तक का इजाफा
जीप रैंगलर के दाम बढ़े

जीप रैंगलर की कीमतों में हुआ 1.25 लाख रुपये तक का इजाफा

Oct 11, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

अगर इस दिवाली आप जीप की गाड़ी खरीदने वाले हैं तो ये यह खबर आपको झटका दे सकती है। अपने कंपास मॉडल के बाद कंपनी ने रैंगलर मॉडल की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसमें कुल 1.25 लाख रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि भारत में रैंगलर के दो वेरिएंट्स- अनलिमिटेड और रूबिकॉन बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये, 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एक्सटिरीयर

कैसा है रैंगलर का लुक?

लोकप्रिय SUV रैंगलर 3,008mm व्हीलबेस के साथ आती है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 217mm है। साथ ही SUV अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर के साथ ही पावर विंडोज भी दिया गया है। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स के साथ ही फ्रंट और बैक अडजस्टेबल हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर भी उपलब्ध हैं।

इंटीरियर

8.4 इंच के टचस्क्रीन से लैस है SUV

जीप रैंगलर के केबिन फीचर्स की बात करें तो इस में मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील लगा हुआ है। रैंगलर कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें नेविगेशन कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है और डिजिटल फीचर के रूप में कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट है।

इंजन

1,998cc वाला पेट्रोल इंजन है इसमें

जीप की रैंगलर SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,998cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 268bhp की अधिकतम पावर के साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड गियर बॉक्स और 4WD सिस्टम को भी जोड़ा गया है और यह 12.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कपंनी की इस धांसू SUV में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी एयरबैग्स को भी शामिल किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा का पूरा रखा गया है ध्यान

सुरक्षा केलिए जीप की रैंगलर SUV में पार्किंग सेंसर के साथ ही पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस भी दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रैंगलर कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं। वहीं, इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिया गया है।

जानकारी

ये है कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो जीप रैंगलर के बेस मॉडल अनलिमिटेड की कीमत 53.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल रुबिकन की कीमत 57.90 लाख रुपये तय की गई है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और लैंड रोवर डिफेंडर से हैं