Page Loader
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के फीचर्स का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा, इस दिन देगी दस्तक
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होगी (तस्वीर: जीप)

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट के फीचर्स का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा, इस दिन देगी दस्तक

Apr 16, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी वाहन निर्माता जीप 22 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपनी रैंगलर फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने इस माॅडल के बारे में खुलासा कर दिया है। अपडेटेड जीप रैंगलर को अब पहले से ज्यादा आरामदायक सुविधाएं और लुक में मामूली बदलाव मिला है। SUV के 2024 मॉडल में नई ऑल-ब्लैक ग्रिल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील के अलावा गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड को मानक के रूप में फिट किया है।

इंटीरियर 

नई रैंगलर में मिलेगी बड़ी स्क्रीन 

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट का इंटीरियर कमोबेश पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन पुरानी 8-इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन को नई 12.3-इंच यूनिट से बदल दिया गया है। लेटेस्ट कार में यह स्क्रीन अब जीप के नवीनतम यूकनेक्ट 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। साथ ही सेंट्रल एयर वेंट पतली यूनिट हैं, जिसे स्क्रीन के नीचे रखा गया है। जीप ने इसमें 12-तरफा पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा भी जोड़ी है।

सेफ्टी फीचर 

इन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आएगी रैंगलर 

फेसलिफ्टेड रैंगलर में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 270hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा जाएगा। जीप का सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम मानक के रूप में पेश किया गया है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर सेंसर और कैमरा शामिल हैं। नई रैंगलर की शुरुआती कीमत मौजूदा की 62.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।