Page Loader
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या होगी खासियत
जीप रैंगलर फेसलिफ्ट को आकर्षक लुक देने के साथ अधिक दमदार बनाया गया है (तस्वीर: ट्विटर@PranshuSuhalka)

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए क्या होगी खासियत

Apr 06, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप ने नई जीप रैंगलर SUV से न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में पर्दा उठा दिया है। इस ऑफ-रोड SUV को अधिक दमदार, तकनीक से लैस और कई सुविधाओं के साथ अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसके डिजाइन को एक नया और आकर्षक लुक मिलता है। फोर्ड की फेसलिफ्ट ब्रोंको को टक्कर देने के लिए कंपनी के लिए 2017 में लॉन्च की गई जीप रैंगलर में बदलाव करना जरूरी हो गया था।

फीचर

नई रैंगलर में ये होंगे फीचर और सुविधा 

नई रैंगलर में 7-स्लैट रेडिएटर ग्रिल को छोटा कर दिया गया है, जो इंजन कूलिंग को बेहतर बनाएगा। इसमें स्काई वन-टच पावरटॉप, एक नया विंडशील्ड-इंटीग्रेटेड स्टील्थ एंटीना मिलता है। रैंगलर फेसलिफ्ट के केबिन में यूकनेक्ट-5 के साथ एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके स्पोर्ट्स S 4xe वेरिएंट में प्लग-इन हाइब्रिड और ड्राइवर असिस्ट सिस्टम मिलेगा, जबकि रूबिकॉन X में 12-वे पावर फ्रंट सीट्स, 9-स्पीकर अल्पाइन स्टीरियो सिस्टम मिलेगा। इसका इंजन पहले मॉडल जैसा ही होगा।