जीप रैंगलर हुई महंगी, अब इतने चुकाने होंगे नए दाम
त्योहारी सीजन के दौरान जहां वाहन निर्माता अपने कार मॉडल्स पर छूट दे रही हैं, जबकि कार निर्माता जीप ने रैंगलर SUV की कीमत में 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह ऑफ-रोड लाइफस्टाइल SUV पर इस साल में तीसरी कीमत वृद्धि है। इससे गाड़ी के अनलिमिटेड और रूबिकॉन दोनों वेरिएंट प्रभावित हुए हैं। माना जा रहा है कि लागत में बढ़ोतरी के कारण यह इजाफा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कारण नहीं बताया है।
कई सुविधाओं के साथ आती है जीप रैंगलर
जीप रैंगलर में फ्रंट और बैक अडजस्टेबल LED हेडलाइट्स, DRLs, LED टेल लैंप्स और LED फॉग लाइट्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही गाड़ी एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ आती है। सुरक्षा के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये हैं रैंगलर की नई कीमत
रैंगलर में 2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 268ps की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। यह मानक के रूप में 4-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ आती है, जबकि रुबिकॉन वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट सिस्टम के साथ लॉकिंग फ्रंट और रियर डिफरेंशियल दिया है। इसके अनलिमिटेड की कीमत 62.65 लाख रुपये हो गई है, जबकि रूबिकॉन को 66.65 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।