जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किलोमीटर
लग्जरी कार निर्माता कंपनी जीप ने अपनी जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बता दें 2025 तक जीप कंपनी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले लॉन्च करेगी। वहीं मैगनेटो 3.0 की लॉन्चिंग 2025 में हो सकती है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसा होगा जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 का लुक?
लुक की बात करें जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 में बोनट, वर्टिकल स्लैट्स के साथ ग्रिल और DRL के साथ सर्कुलर LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। कार के किनारों पर स्क्वैरिश विंडो, ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में पीछे की तरफ एक टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील और LED टेललाइट्स भी उपलब्ध होंगे। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 3008mm और ग्राउंड क्लियरेंस 217mm हो सकता है।
सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
इस गाड़ी में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है, जिसे 54kWh की बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह सेटअप 154hp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं इसमें 6 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, स्पोर्ट, स्नो, इको, मड और सैंड दिए गए हैं।
जीप रैंगलर में मिलते हैं ये फीचर्स
जीप रैंगलर में फोल्डेबल रियर सीट के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इस कार के केबिन में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 4 एयरबैग, ABS, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD और एक इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 इलेक्ट्रिक कॉसेप्ट कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
सबसे पहले लॉन्च होगी जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक
जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर को पेश किया था। यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किया जायेगा। कार में आकर्षक लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होगी।