
नई जीप ग्रैंड चेरोकी SUV भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में अपनी नई ग्रैंड चेरोकी SUV लॉन्च कर दी है। देश में उपलब्ध यह कंपनी की बेहद ही पावरफुल गाड़ी है।
इस कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसके केबिन में भी कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।
भारत में इस SUV को CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए आयात किया जायेगा।
आइये इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई जीप ग्रैंड चेरोकी का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो नई जीप ग्रैंड चेरोकी का लुक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही है। SUV में 7-बॉक्स ग्रिल-शटर, एयर कर्टन और रिडिजाइन किए गए रियर पिलर देखने को मिलते हैं।
इसमें लंबा हुड, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम और रेक विंडस्क्रीन भी है।
SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच डिजाइन व्हील्स उपलब्ध हैं। इसके रियर में रैप-अराउंड LED टेललैंप्स और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है।
इंजन
2.0-लीटर इनलाइन-फोर इंजन के साथ आएगी गाड़ी
नई जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 269hp की अधिकतम पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इंजन को "सेलेक-टेरेन" फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कई देशों में कंपनी ने इस गाड़ी को 3.6 लीटर के V6 इंजन के साथ भी उतारा है, जो 357hp की पावर और 528.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
नई ग्रैंड चेरोकी के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई ग्रैंड चेरोकी के इंटीरियर को भी ग्रैंड चेरोकी L के समान रखा गया है। इसमें 10.1 इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम और समान आकार का एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
इस SUV में सात सीटों के साथ एक शानदार तीन पंक्ति वाला केबिन, एक मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और एक तीन स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलेगा।
जानकारी
इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी
भारत में नई जीप ग्रैंड चेरोकी को 77.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को पुणे स्थित कंपनी की रंजनगांव फैक्ट्री में असेम्बल किया जायेगा। कार को ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कुछ महीने पहले ही जीप ने पेरिस मोटर शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV जीप एवेंजर पेश किया था। यूरोप में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस गाड़ी को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
कार में आकर्षक लुक और आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।