
जीप एवेंजर EV में मिलेंगे कई धांसू फीचर, 400 किलोमीटर की देगी रेंज
क्या है खबर?
अमेरिका वाहन निर्माता कंपनी जीप की इलेक्ट्रिक कार एवेंजर के फीचर्स सामने आए हैं।
कंपनी का यह पहला बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन e-CMP2 मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
इसमें रूबी, वोल्केनो, स्टोन, लेक सन, ग्रेनाइट और स्नो कलर विकल्प मिलेंगे।
नई जीप एवेंजर EV में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ पावर-एडजस्टेबल सीट्स और ADAS फीचर्स के साथ आएगी।
इस नई गाड़ी में हिल असिस्ट और जीप सेलेक-टेरेन मोड भी मिलेगा।
बैटरी
नई एवेंजर EV 400 किलोमीटर की देगी रेंज
एवेंजर को लॉन्गिट्यूड, एल्टीट्यूड और समिट वेरिएंट में आएगी।
इसमें 54kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो अधिकतम 400 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
एवेंजर EV में 400V की इलेक्ट्रिक मोटर 156bhp का पावर और 260Nm का टार्क पैदा कर सकती है।
इसकी बैटरी 24 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है और 11kW AC चार्जर से 5 घंटे में 0-100 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।