जीप ग्रैंड चेरोकी फेसलिफ्ट की शुरू हुई टेस्टिंग, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
जीप अपनी 5वीं जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी SUV का फेसलिफ्टेड मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। सामने आई तस्वीरों में गाड़ी का टेस्ट म्यूल का फ्रंट फेसिया आवरण से ढका हुआ नजर आया है, जिससे इसमें बदलाव होने का संकेत मिलता है। जीप ग्रैंड चेरोकी को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और इसकी लागत कम रखने के लिए इसे स्थानीय रूप से यहां असेंबल किया गया है।
इन बदलावों के साथ आएगी नई ग्रैंड चेरोकी
2025 ग्रैंड चेरोकी में नए सिरे से काम किया गया फ्रंट फेसिया होगा। इसमें नए हेडलैंप, चौड़ी 7-स्लैट ग्रिल और ADAS के साथ नया फ्रंट बंपर और पार्किंग सेंसर पहले की तुलना में ऊंचे स्थान पर होंगे। साथ ही लेटेस्ट कार के डिजाइन में नए अलॉय व्हील्स के साथ बदलाव मिलने की उम्मीद है, जबकि साइड और रियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल के समान है। इसके अलावा गाड़ी में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 12-इंच की बड़ी यूकनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी।
भारत में मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
2025 ग्रैंड चेरोकी में अपडेटेड 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड, हुराकेन4, 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जबकि भारत में मौजूदा के समान 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 268bhp की पावर और 400Nm का टाॅर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाड्रा ट्रैक 4x4 सिस्टम के साथ पेश किया जा रहा है। भारतीय बाजार में SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।