जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
अमेरिकी कार निर्माता जीप ने अपनी कम्पास SUV का भारत में नाइट ईगल एडिशन लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन अंदर और बाहर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसे 3 बाहरी रंगों- काले, सफेद और लाल में पेश किया, जो काली छत के साथ आते हैं। जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन को पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2022 में फेसलिफ्टेड SUV में फिर से पेश किया गया।
कम्पास के नाइट ईगल एडिशन में मिलेंगी ये सुविधाएं
जीप कम्पास के इस एडिशन में ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग और रूफ रेल्स के लिए चमकदार ब्लैक फिनिश मिलती है। साथ ही साइड फेंडर पर ब्लैक-आउट मोनिकर्स और 18-इंच के ब्लैक-आउट अलॉय व्हील भी दिए हैं। इसके अलावा दरवाजे के ट्रिम्स पर ब्लैक इंर्स्ट के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम वाला केबिन मिलता है। लेटेस्ट कार में फ्रंट और रियर डैशकैम, एयर प्यूरीफायर, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा जोड़ी गई है।
इतनी है नाइट ईगल एडिशन की कीमत
कम्पास नाइट ईगल एडिशन को 2-लीटर डीजल इंजन (170ps/350Nm) के साथ पेश किया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। सीमित संख्या में आने वाली इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी शामिल हैं। सेफ्टी के लिए यह ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक रिवर्सिंग कैमरा से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 25.04 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) है और यह MG हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म से मुकाबला करेगी।