जीप कम्पास हुई 43,000 रुपये तक महंगी, जानिए कितना है नया दाम
अमेरिकी कंपनी जीप ने भारत में कम्पास SUV की कीमत में 43,000 रुपये तक की वृद्धि की है। वेरिएंट के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी की बात करें तो 29,000 रुपये बढ़ने के बाद स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 21.73 लाख रुपये हो गई है। जीप कम्पास का लिमिटेड (O) वेरिएंट 35,000 रुपये बढ़ने के बाद 25.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि मॉडल S (O) की नई कीमत 38,000 रुपये बढ़ने के बाद 28.22 लाख रुपये हो गई है।
सबसे ज्यादा बढ़ी इस वेरिएंट की कीमत
वाहन निर्माता ने लिमिटेड (O) 4x4 AT वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा किया है। इसके बाद इसकी नई कीमत 29.84 लाख रुपये हो गई है। साथ ही मॉडल S (O) 4x4 AT वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 43,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह गाड़ी अब 32.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की नई कीमत पर उपलब्ध होगी। बता दें, कंपनी ने मई में जीप कम्पास का पेट्रोल वेरिएंट बंद कर दिया है।