जीप कम्पास SUV हुई महंगी, कीमत में 1.8 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी
अगर आप जीप कम्पास SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। वाहन निर्माता जीप ने एक बार फिर अपनी इस 5-सीटर SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मॉडल के आधार कंपनी ने इस कार की कीमतों में 1.80 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल सितंबर में इस कार की कीमतों में 90,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है जीप कम्पास का लुक?
डिजाइन की बात करें तो जीप कम्पास इसमें रूफ, फ्रंट ग्रिल, लोअर बंपर एरिया, फॉग लैंप सराउंड, स्किड प्लेट्स और बूट-लिड पर ब्लैक फिनिश है। इसमें चौड़े 7-स्लॉट ग्रिल और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स भी हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं। पिछले हिस्से पर रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और एक विंडो वाइपर दिया गया है जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।
पावरफुल इंजन के साथ आती है यह SUV
इस SUV में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 172hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DTC और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हाल ही में कंपनी ने इसे नाइट ईगल वेरिएंट में लॉन्च किया था और इसमें 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो जीप कम्पास में वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन कंसोल शामिल हैं। कार का यह इंफोटेनमेंट यूनिट वॉयस कमांड, नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। गाड़ी में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो AC, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा के साथ छह एयरबैग, हिल असिस्ट और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
क्या है इस कार की नई कीमत?
मूल्य वृद्धि के बाद जीप कम्पास की शुरुआती कीमत 20.89 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 32.67 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हो गई है। इसका मुकाबला MG हेक्टर, महिंद्रा XUV500, फॉक्सवैगन T-Roc और हुंडई टक्सन जैसी कारों से हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
जीप भारत में बिल्कुल नई ग्रैंड चेरोकी SUV को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, यह इस SUV का पांचवे जनरेशन का मॉडल होगा। इसे इसी महीने में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार को भारत ने ही असेंबल कर रही है। अब कंपनी इस कार की बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप 50,000 रुपये देकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते है। इसी कीमत लगभग 28 लाख रुपये से शुरू होगी।