जावा पेराक और 42 बॉबर के नए वेरिएंट लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता जावा बाइक ने बॉबर लाइनअप में पेराक और 42 बॉबर के 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं।
2024 जावा पेराक को एक नया मैट ब्लैक/मैट ग्रे ड्यूल-टोन वेरिएंट मिला है, जबकि जावा 42 बॉबर में डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ 2 नए वेरिएंट- मिस्टिक कॉपर और जैस्पर रेड ड्यूल-टोन कलर वेरिएंट जोड़े गए हैं।
इसके अलावा, पेराक के नए वेरिएंट में पीतल की टैंक बैजिंग और गद्दीदार सीट मिलती है।
बदलाव
पेराक में किए हैं ये भी बदलाव
जावा पेराक में किए गए बदलाव देखें तो इसमें फुटपेग को 42 बाॅबर की तरह 155mm आगे सेट किया है। साथ ही बेहतर डंपिंग के लिए एक री-ट्यून 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है।
बॉबर बाइक में 334cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन को ट्यून किया है, जो अब 7,500rpm पर 29.9PS की पावर और 5,500rpm पर 30Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह पिछले मॉडल से 0.74ps और 2.74Nm कम है। इसके नए वेरिएंट की कीमत 2.13 लाख रुपये है।
42 बॉबर
42 बाॅबर की शुरुआती कीमत हुई कम
जावा 42 बॉबर के 2 नए वेरिएंट मौजूदा मिस्टिक कॉपर और जैस्पर रेड ड्यूल-टोन कलर वेरिएंट के अलॉय-व्हील वर्जन हैं।
मिस्टिक कॉपर अलॉय व्हील वेरिएंट स्पोक व्हील वेरिएंट से 6,500 रुपये ज्यादा महंगा है। इसकी कीमत 2.19 लाख रुपये है, जबकि जैस्पर रेड अलॉय व्हील वेरिएंट की 2.2 लाख रुपये है।
इसके अलावा, यह दोपहिया वाहन सस्ता हो गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.13 लाख से घटकर 2.09 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।