नई जावा 350 बाइक भारत में हुई लॉन्च, अपडेटेड इंजन से है लैस
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी नई क्लासिक बाइक जावा 350 बाइक लॉन्च कर दी है। यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसे 3 रंगों के विकल्प में उतारा है।
कंपनी ने नए मॉडल के इंजन में बदलाव किया है और इसमें पावरफुल 334cc का इंजन दिया गया है। इसके मौजूदा जावा स्टैंडर्ड मॉडल में 294cc का इंजन है।
आइये जानते हैं कि जावा 350 में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
डिजाइन
कैसी दिखती है नई जावा 350 बाइक?
लुक की बात करें तो नई जावा 350 को डबल कार्डल फ्रेम पर तैयार किया गया है। इस बाइक को रेट्रो डिजाइन मिला है। हालांकि, देखने में यह अपने स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग दिखती है।
इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, 8-इंच के पहिये और ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा है। बाइक का वजन 192 किलोग्राम है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की भी सुविधा दी गई है।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
लेटेस्ट बाइक जावा 350 में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 22bhp की अधिकतम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी।
फीचर्स
जावा 350 क्लासिक बाइक में हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 350 क्लासिक बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इन फीचर्स के साथ क्रूजर बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
जानकारी
क्या है जावा 350 क्लासिक बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में जावा 350 बाइक को 2.15 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी इस बाइक कर 5 साल की वारंटी भी दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
नई जावा 350 बाइक का मुकाबला देश में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा, जो क्लासिक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक है।
क्लासिक 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर और एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
बाइक को ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम से भी लैस किया गया है, जो डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए नेविगेशनल ऐरो दिखाता है।
इसकी कीमत 2.51 लाख रुपये से शुरू है।