जावा 42 बॉबर का ब्लैक मिरर एडिशन भारत में लॉन्च, रॉयल एनफील्ड क्लासिक से होगी टक्कर
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा बाइक ने भारतीय बाजार में अपनी नई जावा 42 बॉबर बाइक को ब्लैक मिरर एडिशन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को BS6 फेज-II इंजन के साथ अपडेट किया है। यह जावा 42 बाइक का टॉप वेरिएंट है। इस बाइक में नए फीचर्स के तौर पर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर, नया हैंडलबार, नया फ्यूल टैंक और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई जावा 42 बॉबर?
लुक की बात करें तो जावा 42 बॉबर क्रूजर के ब्लैक मिरर एडिशन को टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसमें लंबे व्हीलबेस, आगे की तरफ सेट किया फुटपेग और एक पुल-बैक हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टान्स दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, गोल हेडलाइट्स और टीयर-ड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक को खास ब्लैक-आउट पेंट स्कीम में लॉन्च किया है।
334cc इंजन के साथ लॉन्च हुई है यह बाइक
लेटेस्ट बाइक जावा 42 बॉबर में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी पेराक बाइक में भी किया है। यह इंजन 30.5hp की अधिकतम पावर और 32.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में लगभग 18 से 22 किलोमीटर की माइलेज देगी।
इन फीचर्स से लैस है नई जावा 42 बॉबर
फीचर्स की बात करें तो राइडर की सुरक्षा और ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर एडिशन में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम दिया गया है। इन फीचर्स के साथ क्रूजर बाइक सड़कों और ऑफ-रोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक?
भारतीय बाजार में जावा 42 बॉबर बाइक को 2.25 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर यह बाइक होंडा CB350 RS और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
अगर आपने कभी आधी-अधूरी सी लगने वाली किसी बाइक को देखा है तो समझ जाइए कि ये एक बॉबर बाइक होगी। यह विंटेज कस्टम मोटरसाइकिल की एक शैली है जहां लगभग हर गैर-आवश्यक चीजें जैसे फ्रंट फेंडर, मिरर आदि को हटा दिया जाता है। बहुत बार यह रेट्रो-स्टाइल में भी आती है, जिसमें अक्सर छोटे फेंडर, बहुत ही बुनियादी उपकरण और लोअर बॉडी पैनल के साथ केवल राइडर के लिए एक सीट होती है।