जावा जल्द उतारेगी 350cc की नई बाइक, जावा स्टैंडर्ड पर है आधारित
दोपहिया वाहन निर्माता जावा मोटरसाइकिल जल्द ही भारत में जावा 350 नाम से एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह जावा स्टैंडर्ड का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने जावा जावा नाम भी दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें 294.72cc इंजन की जगह बड़ा 344cc का इंजन मिलेगा, जो जावा 42 बॉबर और पेराक में मौजूद है। इसके अलावा, आगामी दोपहिया वाहन में कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आएगी बाइक
जावा 350 को डबल कार्डल फ्रेम पर तैयार किया जाएगा, लेकिन इसके चेसिस में बड़ा इंजन फिट करने के कारण बदलाव देखने को मिलेगा। लेटेस्ट बाइक क्लासिक रेट्रो डिजाइन के साथ आएगी, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, गोल हेडलाइट, ऑल-LED लाइटिंग की सुविधा होगी। इसमें मोबाइल कनेक्टविटी के साथ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा, नई पेंट स्कीम्स भी शामिल किए जाने की संभावना है। साथ ही सिग्नेचर मैरून ट्रिम को बरकरार रखा जा सकता है।
पेराक जैसा होगा पावरट्रेन
नई बाइक में पेराक के समान 344cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन मिलेगा, जो 30.2hp की पावर और 32.74Nm टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि, इस इंजन को बाइक के हिसाब से ट्यून किया जा सकता है। इसमें वायर स्पोक व्हील लगाए जा सकते हैं, जिसमें ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलने की संभावना है। इसकी कीमत जावा स्टैंडर्ड की शुरुआती 1.81 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और होंडा CB350 से मुकाबला करेगी।