जोंटेस GK350 की तुलना में कितनी बेहतर है नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT से पर्दा उठा दिया है। इसे OBD-2 मानकों वाला नया इंजन, मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स और नए रंग के विकल्प में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू है। इस कीमत पर यह बाइक पिछले साल आई जोंटेस GK350 को टक्कर देती है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी बाइक बेहतर है।
जोंटेस GK350 को मिला है अधिक आकर्षक लुक
लुक की बात करें तो जोंटेस GK350 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, रेडिएटर श्राउड्स, अंडाकार प्रोजेक्टर LED हेडलाइट, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, स्लीक LED टेललैंप, वायर-स्पोक व्हील्स और फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में टियर-ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, अलॉय व्हील, एक राइडर-ओनली सीट, डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। लुक के मामले में जोंटेस GK350 थोड़ी बेहतर है।
अधिक पावरफुल है रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT का इंजन
दोपहिया वाहन जोंटेस GK350 में 348cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो अधिकतम 38.8hp की पावर और 32.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में OBD-2 मानकों वाला 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिलों के ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इनमें स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जोंटेस GK350 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलता है, जो इन्हे बेहतर संचालन भी प्रदान करता है। सस्पेंशन के लिए GK350 में इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलता है, जबकि कॉन्टिनेंटल GT 650 में फोर्क गेटर्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में जोंटेस GK350 की कीमत 3.37 लाख रुपये से शुरू है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.47 लाख रुपये है। वहीं 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को 3.19 लाख रुपये में उतारा गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.45 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भले ही जोंटेस GK350 को बेहतर लुक मिला है, लेकिन पावरफुल पैरेलल-ट्विन इंजन, बेहतर ब्रांड वैल्यू और सर्विस नेटवर्क के कारण हमारा वोट 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को जाता है।