रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक का स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 बाइक्स को स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर दी हैं। अभी कंपनी ने हाल ही में इनकी प्री बुकिंग लेने शुरू किया था और अब ये बिक्री के लिए अमेरिका और यूरोप में उपलब्ध हैं।
इन दोनों बाइक्स में B6 कंप्लायंट इंजन मिलेगा। कंपनी की दोनों ही बाइक्स को काफी शानदार लुक दिया गया है।
आइए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानें।
लुक
नई रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल GT 650 का लुक
लेटेस्ट बाइक रॉयल इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में गोल हेडलाइट, लंबा क्रोमेड एग्जॉस्ट और ढलान वाला ईंधन टैंक दिया गया है। साथ ही इन दोनों बाइक्स में ट्रिपर नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी लगा है।
बेहतर लाइटिंग के लिए इंटरसेप्टर 650 में हलोजन हेडलाइट और LED टेललैंप लगाई गई है, जबकि कॉन्टिनेंटल GT 650 में ऑल LED सेटअप दिया गया है।
इंजन
समान इंजन के साथ आती है दोनों बाइक्स
फीचर्स से हटकर रॉयल एनफील्ड की इन नई बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के इजन्स की बात करें तो इनमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है।
यह इंजन बाइक्स को 7150rpm पर 47bhp की अधकितम पावर और 5250rpm पर 52Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से जुड़ा हुआ है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस हैं बाइक्स
राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 दोनों कई सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं। इनमें सड़कों पर बेहतर हैडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
इसके साथ ही दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं, इनमें आगे की तरफ 40mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अवशोर्ब्स लगे हैं।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
यूरोप और लंदन में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल को क्रमशः 6.47 लाख और 6.67 लाख रुपये में लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इसी महीने शुरू हुई है रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 बाइक की डिलीवरी
इसी महीने रॉयल एनफील्ड ने अपनी रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस बाइक को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
बाइक को रेट्रो लुक मिला है। साथ ही इसमें 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। सुपर मीटियोर 650 बाइक तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल टूरर में आती है।