यामाहा ऐरोक्स 155 की तुलना में कितना बेहतर है नया वेस्पा SXL 150 स्कूटर?
दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने अपना अपडेटेड वेस्पा डुअल 150 स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे BS6 फेज-II मानकों वाले इंजन के साथ उतारा है। वेस्पा 150 को एक नए डुअल-टोन लिवरी और रंगीन फ्लोरबोर्ड के साथ लाया गया है। देश में इस स्कूटर का मुकाबला यामाहा ऐरोक्स 155 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक स्कूटर को खरीदने की योजना बना रहे है तो हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आए हैं।
नियो रेट्रो लुक में आता है वेस्पा SXL 150
यामाहा ऐरोक्स 155 में एप्रन-माउंटेड डुअल LED हेडलाइट्स, एरोहेड आकार के साइड मिरर, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक स्टेप-अप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, 14-इंच के अलॉय व्हील्स और LED टेललाइट मिलते हैं। वहीं वेस्पा SXL 150 को नियो-रेट्रो लुक मिला है। यह स्कूटर मोनोकॉक चेसिस पर बनाया गया है। इसमें इंडिकेटर्स के साथ एक नया फ्रंट एप्रन, एक गोलाकार LED हेडलैंप यूनिट, एक फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, एक सिंगल-पीस सीट और LED टेललैंप दिए गए हैं।
यामाहा ऐरोक्स 155 में है पावरफुल इंजन
वेस्पा SXL 150 में 150cc का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 10.4hp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यामाहा ऐरोक्स 155 में 154cc का 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है, जो 6,750rpm पर 14.8bhp की पावर के साथ-साथ 5,500rpm पर 13.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को एक CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इन फीचर्स के साथ आते हैं दोनों स्कूटर
सुरक्षा के लिए वेस्पा डुअल SXL 150 और यामाहा एरोक्स 155 के फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वेस्पा 150 में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है, जबकि एरोक्स 155 में सिंगल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) है। सस्पेंशन के लिए वेस्पा में सिंगल-साइड हाइड्रॉलिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनो-शॉक दिया गया है। वहीं एरोक्स में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर उपलब्ध हैं।
कौन-सा स्कूटर है आपके लिए बेस्ट?
भारत में यामाहा ऐरोक्स 155 की कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू है। वेस्पा ने अपने SXL 150 को 1.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। भले ही वेस्पा 150 को नियो रेट्रो लुक मिला है, लेकिन पावरफुल इंजन, स्पोर्टी लुक, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम कीमत के कारण हमारा वोट ऐरोक्स 155 को जाता है। इस कीमत पर यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प है।