Page Loader
पियाजियो वेस्पा 125 और 150 स्कूटर नए अपडेट के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.32 लाख रुपये 
वेस्पा स्कूटर्स को नए रंगों के साथ आकर्षक लुक दिया गया है (तस्वीर:वेस्पा)

पियाजियो वेस्पा 125 और 150 स्कूटर नए अपडेट के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.32 लाख रुपये 

May 18, 2023
08:02 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने अपना अपडेटेड वेस्पा डुअल 125 और 150 स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इन्हें BS6 फेज-2 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। नए वेस्पा को एक नए डुअल-टोन लिवरी और रंगीन फ्लोरबोर्ड के साथ पेश किया है। इसके पिलियन कम्फर्ट में भी सुधार किया गया है। 2023 वेस्पा 125 VXL की कीमत 1.32 लाख रुपये और 150 VXL की 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

खासियत 

दोनों स्कूटर्स में मिलते हैं ये फीचर 

इटली की कंपनी ने दोनों स्कूटर के पावरट्रेन को OBD-II डायग्नोस्टिक्स के साथ BS6 फेज-2 कंप्लेंट, E20 फ्यूल और RDE कंप्लेंट हैं। वेस्पा 125 का इंजन 9.65bhp की पावर और 10.11Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं वेस्पा 150 का इंजन 10.64bhp की पावर और 11.26Nm का टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। स्कूटर्स में एक तरफा फ्रंट सस्पेंशन, ट्विन हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट्स मिलती है। इन दोपहिया वाहनों में 4 रंगाें का विकल्प मिलता है।