रॉयल एनफील्ड हिमालयन बनाम सुजुकी V-स्ट्रॉम SX, तुलना से समझिये कौन-सी एडवेंचर बाइक है बेहतर
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स में से एक है। एडवेंचर बाइक सेगमेंट में हिमालयन की जबरदस्त बिक्री होती है। वर्तमान में कंपनी इसके अपडेटेड मॉडल पर भी काम कर रही है। वहीं कुछ समय पहले सुजुकी ने भी अपनी V-स्ट्रॉम SX लॉन्च की थी, जो देश में हिमालयन से मुकाबला करती है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इन दोनों में से कौन-सी एडवेंचर बाइक आपके लिए बेहतर है?
बेहतर दिखती है सुजुकी V-स्ट्रॉम SX
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में टियर-ड्राप आकार का 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल हेडलैंप, बड़े हैंडलबार, पारदर्शी विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील शामिल हैं। वहीं सुजुकी V-स्ट्रॉम SX में फ्रंट फेंडर चोंच, एक 12-लीटर का फ्यूल टैंक, एक LED हेडलाइट, स्प्लिट सीटें, विंडस्क्रीन, हैंडलबार, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रीमियम दिखने वाले मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं।
अधिक पावरफुल है रॉयल एनफील्ड हिमालयन का इंजन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411cc का सिंगल-सिलेंडर वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 24hp की अधिकतम पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सुजुकी की V-स्ट्रॉम SX में 249cc का 4-स्ट्रोक वाला सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है, जो 26hp की अधिकतम पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए हिमालयन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जबकि V-स्ट्रॉम SX में 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है दोनों बाइक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड हिमालयन और सुजुकी V-स्ट्रॉम SX दोनों में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ बेहतर राइडिंग और हैंडलिंग के लिए ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए गए हैं। दोनों एडवेंचर बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है। दोनों बाइक्स बेहद ही आरामदायक हैं।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 2.16 लाख से 2.28 लाख रुपये के बीच है। वहीं सुजुकी V-स्ट्रॉम SX के लिए आपको 2.12 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) देने होते हैं। भले ही V-स्ट्रॉम SX को थोड़ा बेहतर लुक मिला है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन, फीचर्स, बड़ा फ्यूल टैंक और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के कारण हमारा वोट हिमालयन को जाता है। इस बाइक की कीमत भी कम है।