क्या कार का बीमा डीलरशिप से लेना है जरूरी? जानिए क्या कहते हैं नियम
त्योहारी सीजन में लोग अच्छी छूट के लालच में नई कार खरीद रहे हैं। जितना वे गाड़ी पर मिल रही छूट के बारे में सोचते हैं, उतना इसकी बीमा पॉलिसी पर ध्यान नहीं देते। यही कारण है कि डीलर उन्हें महंगा बीमा देकर कमाई कर लेते हैं। ज्यादातर लोग मानते हैं कि डीलर जिस भी प्रीमियम पर बीमा देगा, उसे लेना उनकी मजबूरी है। आइए जानते हैं क्या नई कार खरीदते समय डीलरशिप से ही बीमा लेना जरूरी है।
इतना महंगा होता है डीलरशिप पर बीमा
कार खरीदते समय डीलरशिप आपको बीमा ऑफर करती है, जो बाजार में मौजूद अन्य विकल्पों से महंगी होती है। जानकारों के अनुसार, शोरूम से ली गई बीमा पॉलिसी की कीमत 5,000-35,000 रुपये तक होती है। कई लोगों को बीमा बाहर से खरीदने का पता नहीं होता और कुछ समय बचाने के लिए दूसरे विकल्पों पर ध्यान नहीं देते। भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) के नियम कहते हैं कि शोरूम से बीमा खरीदने को लेकर कोई बाध्यता नहीं है।
डीलर ऐसे करते हैं ग्राहकों को प्रोत्साहित
कई डीलर आपको तरह-तरह की सुविधाएं और छूट दिखाकर उन्हीं से बीमा खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वे आपसे कहेंगे कि अगर आप उनसे बीमा नहीं खरीदेंगे तो आपको कैशलेस गैराज की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा कार की कीमत में ही बीमा की रकम शामिल होने की बात कही जाती है, जबकि यह सच नहीं है। IRDAI का नियम कहता है कि कोई भी डीलर आपको कैशलेस सुविधा देने से इनकार नहीं कर सकता।
बीमा में जोड़ दिए जाते हैं अनावश्यक पैकेज
जानकारों की मानें तो कई बार देखने को मिलता है कि डीलरशिप से बीमा करवाने पर बिना जरूरत वाले एड ऑन पैकेज भी ग्राहकों को थमा दिए जाते हैं, जबकि उन्हें उसकी जरूरत नहीं होती है। इस एड ऑन के कारण ही बीमा का प्रीमियम बढ़ जाता है और यह किसी काम नहीं आता। इसके अलावा डीलरशिप बीमा रिन्यू कराने पर आपको नो क्लेम बोनस (NCB) का लाभ भी नहीं देते हैं, जो क्लेम नहीं लेने पर छूट मिलती है।
पूरा आकलन कर खरीदें बीमा
कार खरीदने का आपके पास एक ही विकल्प है कि आप डीलर से खरीदें, लेकिन बीमा लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कई विकल्प मौजूद हैं। आप सभी का आकलन करने के बाद इनमें से बेहतर डील अपने लिए चुन सकते हैं। कौन-सी बीमा कंपनी आपको बेहतर छूट और कवर दे रही है। इसके अलावा इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कवर जुड़वा या हटवा सकते हैं। साथ ही बीमा रिन्यू कराने पर NCB का लाभ भी उठा पाएंगे।