यामाहा FZ 25 से कितनी बेहतर है हीरो की नई एक्सट्रीम 200S 4V? तुलना से समझिये
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक को मौजूदा हीरो एक्सट्रीम 200S 2V के समान ही स्पोर्टी लुक मिला है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला यामाहा FZ 25 से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।
यामाहा FZ को मिला है आकर्षक लुक
लुक की बात करें तो यामाहा FZ 25 में मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, एक LED हेडलाइट, एक चौड़ा हैंडलबार, एक स्मूथ टेललैंप, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-स्टाइल सीटें और एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में 12.8-लीटर का फ्यूल टैंक, एक LED हेडलैंप, एक हैंडलबार, फुल फेयरिंग, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सीटें, स्टेप-अप सीट और एक एलईडी टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। दोनों बाइक्स में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
यामाहा FZ 25 में है अधिक पावरफुल इंजन
यामाहा FZ 25 में 249cc का एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.5hp की अधिकतम पावर और 20.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में नया 200cc का ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन अधिकतम 18.8hp की पावर और 17.35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स के इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए यामाहा FZ 25 और हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं। दोपहिया वाहनों के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों बाइक्स को स्पोर्टी लुक मिला है।
कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में यामाहा FZ 25 रुपये की कीमत 1.51 लाख रुपये से शुरू है। वहीं हीरो एक्सट्रीम 200S 4V की कीमत 1.41 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है। भले ही एक्सट्रीम 200S 4V एक बेहतरीन बाइक है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है। हालांकि, बेहतर लुक, अधिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के कारण हमारा वोट यामाहा की FZ 25 बाइक को जाता है। यह दोपहिया वाहन आपके लिए बेहतर विकल्प है।