नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V बाइक हुई लॉन्च, कीमत 1.41 लाख रुपये
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक को मौजूदा हीरो एक्सट्रीम 200S 2V के समान ही स्पोर्टी लुक मिला है। साथ ही इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 200cc का इंजन दिया गया है, जो पहले की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक पावर जनरेट करने में सक्षम है। आइये इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है नई हीरो एक्सट्रीम 200S 4V?
नई हीरो एक्सट्रीम 200S को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, विंडशील्ड और पीछे देखने के लिए एरोहेड आकार के साइड मिरर उपलब्ध हैं। बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए ऑल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक का वजन करीब 154.5 किलोग्राम है और फ्यूल कैपेसिटी 12.8 लीटर है।
बाइक में मिलेगा 200cc का इंजन
हीरो एक्सट्रीम 200s 4V में BS6 फेज-II मानकों वाला 200cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18hp की अधिकतम पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है और एक लीटर पेट्रोल में 30 से 35 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और हीरो एक्सट्रीम 200S को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस स्पोर्टी बाइक के सामने टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर सेवन-स्टेप राइडर-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। बाइक का यह सेटअप काफी आरामदायक है। यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में हीरो एक्सट्रिम 200S को 1.41 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी महीने से इसे नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से खरीदा जा सकता है। यह बजाज की पल्सर 200F को टक्कर देगी।
पिछले महीने लॉन्च हुई है 2023 हीरो एक्सट्रीम 160R बाइक
हीरो ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में नई एक्सट्रीम 160R बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे ड्यूल टोन पेंट स्कीम में उतारा है। इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 163cc का इंजन मिलेगा। इसके साथ ही इस स्पोर्टी बाइक में 12-लीटर का फ्यूल टैंक भी उपलब्ध है। यह एक नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है और इसे 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। यह बजाज पल्सर 160 को टक्कर देती है।