Page Loader
BMW R 1300 GS बनाम डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर 
BMW R 1300 GS बनाम डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4

BMW R 1300 GS बनाम डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4: तुलना से समझिये कौन-सी बाइक है बेहतर 

लेखन अविनाश
Oct 01, 2023
11:18 am

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी BMW मोटरराड ने अपनी लोकप्रिय एडवेंचर टूरर बाइक BMW R 1300 GS का 2024 वेरिएंट पेश कर दिया है। इसे आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मोटरसाइकिल में अपडेटेड इंजन और नए बॉडी पार्ट्स का इस्तेमाल किया है। भारत में इस बाइक का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।

लुक

अधिक आकर्षक है BMW R 1300 GS का लुक 

डिजाइन की बात करें तो BMW R 1300 GS को नए पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक एक्स-आकार के LED हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक बड़ा हैंडलबार, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, स्प्लिट-टाइप सीटें और 6.5 इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें तराशा हुआ फ्यूल टैंक, बड़ी विंडस्क्रीन, चौड़े हैंडलबार और 6.5 इंच के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं।

इंजन

किस बाइक में है पावरफुल इंजन? 

नई BMW R 1300 GS में 1300cc का एयर-एंड-लिक्विड-कूल्ड, बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 145hp की अधिकतम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 में V-कॉन्फिगरेशन के साथ 1158cc का 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 170hp की अधिकतम पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिलों के ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इनमे 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लेटेस्ट बाइक 1300 GS और मल्टीस्ट्राडा V4 में आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, मल्टीपल राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों एडवेंचर बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने के तरफ पूरी तरह से एडजस्ट करने योग्य इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

नई BMW R 1300 GS को भारत में करीब 18 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है, वहीं डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 को करीब 21.5 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। भले ही मल्टीस्ट्राडा V4 एक पावरफुल एडवेंचर बाइक है, लेकिन बेहतर लुक, पावरफुल इंजन और किफायती होने के कारण हमारा वोट नई BMW R 1300 GS को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।