भारत में जल्द दस्तक देगा यामाहा निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने किया शोकेस
यामाहा जल्द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखते हुए भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। यामाहा ने 11 अप्रैल को डीलर इवेंट में निओ और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोकेस किया और पुष्टि की है कि निओ अगले साल तक भारतीय बाजार में पहुंच जाएगा। वहीं, E01 की लॉन्चिंग के लिए कंपनी अभी मूल्यांकन कर रही है और इसे आने वाले कुछ सालों में देखा जा सकता है।
कैसा है इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक?
लुक और डिजाइन की बात करें तो यामाहा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामने की तरफ आखों की तरह दिखने वाले LED हेडलैंप दिए गए हैं। साथ ही सफेद बॉडी पर काले रंग की सीधी पट्टी और काले बॉडी पर ग्रे रंग की पट्टी इसके लुक को और शानदार बनाते हैं। फुली डिजिटल LCD कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन और सीट के नीचे स्टोरेज स्पेस है।
निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर में है दो मोड्स
निओ इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस DC हब मोटर है जो स्टैंडर्ड मोड में 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 2.06 किलोवाट का पावर जनरेट करती है। वहीं, इको मोड में यह 1.58 किलोवाट की पावर और 35 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है। दावा है कि इको मोड में यह 38.5 किमी की रेंज दे सकता है। इसके अलावा इसे दोहरी बैटरी पैक के साथ 68 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।
निओ ई-स्कूटर: कीमत और उपलब्धता
इन विशिष्टताओं के साथ इसे पिछले ही महीने यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था और वहां यह 3,099 यूरो (2.5 लाख रुपये के बराबर) में बिकता है। दूसरी ओर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारत में बिक्री होनी बाकी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब लॉन्च होगा। भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग विद्युतीकरण की ओर बढ़ रहा है, जिससे इसे कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में जल्द शामिल होने की उम्मीद है।
E01 ई-स्कूटर को भी किया गया शोकेस
यामाहा ने इवेंट में E01 ई-स्कूटर को भी शोकेस किया है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह भारत में आएगा या नहीं। इसमें 4.9kWh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी पैक है, जिसकी अनुमानित रेंज 104km है। स्कूटर तीन चार्जिंग विकल्पों के साथ आता है। पहला क्विक चार्जर, जो एक घंटे में 0 से 90 प्रतिशत तक, दूसरा सामान्य चार्जर जो पांच घंटे में फुल चार्ज और तीसरा पोर्टेबल चार्जर जो 14 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।