भारत में उपलब्ध इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मिलेगा अपडेट, कई नए फीचर्स होंगे शामिल
तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। आने वाले वर्षों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, MG, किआ और हुंडई जैसे कार निर्माताओं की कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। खबर है कि देश में उपलब्ध तीन इलेक्ट्रिक कारों को इस साल मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त होंगे। आइए, उन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानते हैं जिन्हे इस साल अपडेट किया जाने वाला है।
MG ZS EV फेसलिफ्ट
MG मोटर इंडिया जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ZS फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। डिजाइन की बात करें तो MG ZS इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट एस्टर और यूरोप में पेश किये गए फेसलिफ्टेड ZS EV मॉडल की तरह दिखाई देती है। आपको बता दें कि इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो i-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह सिस्टम वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है।
ZS EV फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
यात्रियों के सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS , क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर-व्यू कैमरा भी दिया जा सकता है। आपको बता दें कि इसमें 72kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी प्रदान करेगा। मौजूदा ZS EV मॉडल प्रति चार्ज 262 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। वहीं, नया फेसलिफ्टेड मॉडल यह एक बार चार्ज करने पर 439 किलोमीटर चलने में सक्षम होगा।
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की मांग भारतीय बाजार में लगातार बनी हुई है और इसमें तेजी दिख रही है। कंपनी ने दो साल पहले इसे लॉन्च किया था, जिसके बाद से अब तक भारत में इसकी 13,500 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह कार 9.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
टाटा नेक्सन EV के फीचर्स
नेक्सन EV के लुक की बात करें तो इसमें शानदार अपडेटेड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ये R16 आकार में आते हैं और इनमें डुअल-टोन फाइव-स्पोक डिजाइन को जोड़ा गया है। कार के एक्सटीरीयर की बात करें इसमें पांच कलर ऑप्शन- कैलगरी व्हाइट, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे और फोलिज ग्रीन को रखा गया है। वहीं, नेक्सन EV में स्टैंडर्ड नेक्सन के हनीकॉम्ब के बजाय ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट-ग्रिल को भी रखा गया है।
हुंडई कोना फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक को भी अपडेट करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें क्लोज्ड ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, रूफ-माउंटेड स्पॉयलर, रैप अराउंड टेललाइट्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें वेन्टीलेटेड सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है। वाहन में 39.2kWh की बैटरी के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 134.14hp की पावर और 394.91Nm का टॉर्क जनरेट करती है।