क्या ओला S1 को टक्कर दे पाएंगे TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर? पढ़िए इनमें तुलना
हाल ही में TVS मोटर ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube की नई रेंज बाजार में उतारी है। इन नये स्कूटर्स में तकनीक के साथ-साथ इनकी क्षमता और डिजाइन में बड़े बदलाव किये गये हैं। इन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज और फीचर्स दिये गये हैं। TVS मोटर के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीधी टक्कर ओला S1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में पहले से ही काफी पॉपुलर हैं।
TVS iQube के कुछ प्रमुख फीचर्स
TVS iQube के बेस वेरिएंट में 5 इंच की TFT स्क्रीन, जबकि iQube S और ST वेरिएंट में 7 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। ST वेरिएंट में 32 लीटर का बड़ा स्टोरेज मिलता है, जबकि अन्य में 17 लीटर स्टोरेज मिलता है। साथ ही S और ST वेरिएंट में एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इनमें एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सर्विस अलर्ट, इनकमिंग कॉल/मैसेज अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क की गई लोकेशन आदि भी मिलते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ प्रमुख फीचर्स
दूसरी ओर, ओला S1 कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है जैसे कि फुल LED लाइटिंग पैकेज और नेविगेशन के साथ 7 इंच टच डिस्प्ले। यह डिस्प्ले 3GB रैम और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ है। GPS, वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G की कनेक्टिविटी भी दी गई है। ओला S1 में 36 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है। S1 प्रो में क्रूज कंट्रोल, वॉयस असिस्ट और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कौन सा स्कूटर है आपके बजट में?
नये iQube स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 98,564 रुपये और टॉप वेरिएंट iQube S की कीमत 1.08 लाख रुपये रखी गई है, जबकि ST वेरिएंट की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। दूसरी ओर, हाल ही में ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। मूल्य वृद्धि के बाद ओला S1 स्कूटर की कीमत 1.1 लाख रुपये और S1 प्रो की कीमत 1.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।
सिंगल चार्ज पर कितना चल सकते हैं ये स्कूटर?
TVS iQube स्कूटर का बेस और S वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देगा, वहीं टॉप ST वेरिएंट 145 किलोमीटर की रेंज देता है। ओला S1 में 3.97kWh का बैटरी पैक है जो सिंगल-चार्ज में 181 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है।