2021 में ऑटो सेक्टर की बिक्री बढ़ाने में इन कारों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
क्या है खबर?
सेमीकंडक्टर की कमी के कारण पुरे ऑटो सेक्टर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहनों की बिक्री भी कम हो रही है।
हालांकि, इस साल कई SUVs ने भारतीय बाजार में दस्तक दी। इसमें से कुछ तो बिल्कुल नए मॉडल थे तो कई मॉडल्स अपडेट्स के साथ लॉन्च हुए।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ कार लॉन्चिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लॉन्च होने से कुल वाहनों की बिक्री में बढ़त आई है।
#1
हुंडई अल्कजार
इस साल जून में हुंडई ने अपनी 7-सीटर SUV अल्काजार को लॉन्च किया था। 16.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई अल्काजार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
लॉन्चिंग के एक महीने में ही अल्काजार को 11,000 यूनिट्स से अधिक बुकिंग मिल चुकी थी और इस दौरान इसकी 5,600 यूनिट्स की बिक्री भी हो चुकी थी।
यह कर छह वेरिएंट्स- प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्लेटिनम, प्लेटिनम (O), सिग्नेचर और सिग्नेचर (O) के साथ उपलब्ध है।
#2
MG एस्टर
अक्टूबर, 2021 में ही मिडसाइज SUV सेगमेंट के लिए पहली बार मिलने वाली लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ MG एस्टर ने दस्तक दी।
इसके लिए लोगों की उत्सुकता ऐसी थी कि आधिकारिक तौर पर बुकिंग शुरू होने के महज 20 मिनट के भीतर इसकी इस साल की सारी 5,000 यूनिट्स बिक गईं।
एस्टर की कीमत 9.78 लाख हैं, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 16.78 लाख रुपये तक जाती है और इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
#3
महिंद्रा XUV700
महिंद्रा ने सितंबर में अपनी लोकप्रिय XUV700 को कुल 34 ट्रिम्स के विकल्प के साथ लॉन्च किया।
खास बात यह है कि कंपनी के अनुसार बुकिंग शुरू होने के महज 57 मिनट के अंदर ही कंपनी को इस गाड़ी की 25,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी थी।
XUV700 डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प में मिलता है और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसकी शुरुआती कीमत 17.59 लाख रुपये रखी गई है।
#4
टाटा पंच
त्योहारी सीजन अक्टूबर में टाटा ने अपनी माइक्रो SUV पंच को लॉन्च किया जो 5.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर दस्तक दी।
लॉन्चिंग से पहले ही अपनी पांच स्टार NCAP रेटिंग से भारतीय बार में हलचल मचा देने वाली इस SUV में चार ट्रिम्स- प्योर, एडवेंचर, अकांप्लिश्ड और क्रिएटिव को शामिल किया गया है।
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पंच 5-स्पीड मैनुअल या आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।
#5
टाटा सफारी
इसी साल अगस्त में टाटा ने अपनी लोकप्रिय SUV सफारी के नए XTA प्लस वेरिएंट को लॉन्च किया। भारतीय बाजार में सफारी की लोकप्रियता के कारण इसके नए वेरिएंट को भी खूब सराहा गया।
फीचर्स की बात करें तो टाटा सफारी XTA प्लस में पैनोरमिक सनरूफ, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मौजूद है।
सफारी XTA प्लस में 2.0 लीटर क्रयोटेक डीजल इंजन मिलता है और यह 20.08 लाख रुपये के साथ उपलब्ध है।
#6
फोर्स गुरखा SUV
फोर्स मोटर्स ने भारत में अपनी 2021 गुरखा ऑफ-रोड एडवेंचर लाइफस्टाइल SUV को 13.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सितंबर में लॉन्च किया था।
फोर्स गुरखा में मोनो-स्लैट ग्रिल, सर्कुलर LED DRL के साथ हेडलाइट्स, फॉग लाइट के साथ काले रंग का बम्पर और फेंडर-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।
SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90hp की पावर और 260Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।
#7
महिंद्रा बोलेरो निओ
महिंद्रा ने अपनी बोलेरो निओ कार को अगस्त ने लॉन्च किया था। इसमें एक तराशा हुआ हुड, एक क्रोम ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम और एडजस्टेबल हेडलाइट्स दिए गए हैं।
निओ वर्जन SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो 100hp की पावर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें नई कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है।