Page Loader
कार केयर टिप्स: इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो जल्दी खराब हो जाएगी कार 
समय-समय पर कार की सर्विस करवाना जरूरी (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: इन बातों पर नहीं दिया ध्यान तो जल्दी खराब हो जाएगी कार 

Sep 12, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

फाइनेंस विकल्प आने के बाद नई कार खरीदना वर्तमान में काफी आसान हो गया है, लेकिन कारों का रखरखाव करना उतना ही मुश्किल है। कुछ गलतियाें के चलते आपकी गाड़ी समय से पहले ही बेकार हो सकती है। इसलिए नई गाड़ी को चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे आपकी गाड़ी लंबे समय तक नई जैसी बनी रहेगी। आइये जानते हैं वे कौन-सी गलतियां हैं जो आपको गाड़ी चलाते समय नहीं करनी हैं।

क्लच 

बेवजह नहीं दबाएं क्लच 

कार चलाते समय बेवजह क्लच दबाना और उस पर पैर रखकर ड्राइव करना खराब रहता है। इससे कार में फ्यूल की खपत काफी ज्यादा होने से माइलेज कम हो जाता है। नई गाड़ी में ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग से भी बचना चाहिए। इससे गाड़ी के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे गाड़ी के इंजन के पार्ट्स जल्दी घिसते हैं और आगे चलकर आप पर मेंटेनेंस के खर्चे का बोझ बढ़ जाता है।

टायर प्रेशर 

टायराें में पर्याप्त रखें हवा का प्रेशर 

कार चलाते समय टायर में हवा का निर्धारित प्रेशर रहना चाहिए है। जब भी आप कार ड्राइव पर निकलें तो टायरों में हवा का प्रेशर जरूर चैक कर लें। टायरों में हवा कम होने पर गाड़ी को दौड़ाने में इंजन ज्यादा पावर लगानी पड़ती है, जिससे फ्यूल की खपत भी बढ़ती है। गाड़ी की अधिकृत सर्विस सेंटर पर समय-समय पर सर्विस कराना भी जरूरी है। लंबे समय तक बिना सर्विस गाड़ी चलाना बड़ी खराबी की वजह बन सकती है।