आइकॉनिक कार: मारुति एस्टीम डेढ़ दशक तक भारतीय परिवारों की रही स्टेट्स सिबंल
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार एस्टीम सेडान डेढ़ दशक तक भारतीय परिवारों की स्टेट्स सिबंल रही है। इसके लुक, साइलेंट इंजन, आरामदायक सीटों के साथ लग्जरी सुविधाओं ने इसे बिजनेस क्लास में भी लोकप्रिय बना दिया था। उस वक्त में यह कार हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रिकली पावर्ड विंडो, फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, 2-DNI म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस थी। मारुति 1000 के फेसलिफ्ट अवतार को 1994 में एस्टीम के रूप में उतारा गया था।
एस्टीम की शुरुआती कीमत थी 3.81 लाख रुपये
मारुति सुजुकी एस्टीम में 1298cc ऑल-एल्युमिनियम 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन था, जो 65ps की पावर और 90Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। नेक्स्ट जनरेशन एस्टीम को और दमदार इंजन के साथ पेश किया गया, जो करीब 85ps का अधिकतम पावर देने में सक्षम था। शुरुआत में इसे 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा था, जिसे बाद में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में अपग्रेड किया गया। इस गाड़ी की कीमत शुरुआत में 3.81 लाख रुपये थी। इसका प्रोडक्शन 2007 में बंद हो गया।