
आइकॉनिक कार: हाेंडा जैज को स्पोर्टी लुक और प्रीमियम फीचर्स ने बनाया था लाेकप्रिय
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा की आइकॉनिक कार होंडा जैज भारतीय बाजार में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक रही थी।
हैचबैक सगमेंट में दबदबा बना चुकी हुंडई सेंट्रो और मारुति सुजुकी ऑल्टो को टक्कर देने के लिए कंपनी ने वैश्विक स्तर पर बिकने वाली फिट को यहां जैज के नाम से 2009 में लॉन्च किया।
दूसरी हैचबैक कारों के बॉक्सी लुक की तुलना में इसे स्पोर्टी स्टाइल में पेश किया गया। 2019 तक इसकी 1.45 लाख यूनिट बेची गईं।
खासियत
कई प्रीमियम सुविधाओं से भरा हुआ था इंटीरियर
होंडा जैज को 1.5-लीटर i-DTEC डीजल और 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था।
वहीं केबिन डुअल-फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और OEM फिटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस था।
सबसे खास इसकी एडजेस्टेबल सीटें थीं, जिन्हें 'मैजिक सीट' नाम दिया गया। 2015 में जैज को नए अवतार में लाया गया।
इस गाड़ी की बिक्री अप्रैल में बंद कर दी गई, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थी।