आइकॉनिक बाइक: सुजुकी शोगुन 'बॉस' बाइक ने यामाहा RX 100 को दी थी कड़ी टक्कर
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी और TVS मोटर की आइकॉनिक बाइक शोगुन भारत में उसकी शानदार पेशकश थी। 1990 के दशक में इसने युवाओं में रेसिंग का जुनून पैदा कर दिया था। 1993 में लॉन्च हुई सुजुकी शोगुन को भारतीय बाजार में 'बॉस' के नाम से भी जाना जाता था। यह रेसिंग बाइक के शौकीन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शुरुआती बाइक्स में से भी एक है। आज भी कई लोग इसकी सवारी करना चाहते हैं।
शोगुन बाइक में ये मिलते थे फीचर्स
सुजुकी शोगुन उन दिनों सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक में से एक थी और इसमें हेडलैंप काउल और ऑल-ब्लैक इंजन था। दोपहिया वाहन को बिकनी फेयरिंग और शानदार ग्राफिक्स के साथ आकर्षक लुक मिलता था। इसके एग्जॉस्ट से गुर्राने जैसी आवाज निकलती थी, जो इसे अलग पहचान देती थी। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते थे, जबकि सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर थे।
पावर में यामाहा RX 100 को देती थी मात
शोगुन में शक्तिशाली 108.2cc, एयर-कूल्ड, 2-स्ट्रोक इंजन मिलता था, जो 14bhp की पावर और 11.4Nm का टॉर्क जनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया। यह सेटअप इसे 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता था, जबकि इसका वजन 114 किलोग्राम था। पावर के मामले में यह यामाहा RX 100 (11bhp) को भी मात देती थी। 2000 में बंद हुई शोगुन सैकंड हैंड बाइक को 30,000 रुपये तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है।