आइकॉनिक बाइक: 'पॉकेट रॉकेट' बाइक यामाहा RX100 का आज भी बरकरार है जलवा
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता यामाहा की आइकॉनिक बाइक RX100 किसी परिचय की मोहताज नहीं है। देश में कई बाइक आई और चली गईं, लेकिन इस दोपहिया वाहन की जगह कोई नहीं ले पाई। इस बाइक ने अपने समय में 2-स्ट्रोक सेगमेंट में धमाल मचा दिया था। बाइक निर्माता ने भारत में इस बाइक का उत्पादन 1985 से 1996 तक किया था, जो बेहद हल्की और तेज रफ्तार में दौड़ने के कारण 'पॉकेट रॉकेट' नाम से भी जानी जाती थी।
युवाओं में जबरदस्त थी इस बाइक की लोकप्रियता
यामाहा RX100 को आकर्षक डिजाइन के साथ चेरी रेड, पीकॉक ब्लू और ब्लैक रंगों में पेश किया गया था। काफी हल्के चेसिस पर तैयार हुई इस बाइक का वजन केवल 98 किलोग्राम था, लेकिन स्पीड गजब की थी। यह महज 7.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती थी। फिल्मों के स्टंट सीन में इसका जबरदस्त इस्तेमाल हुआ। इस कारण बाइक युवाओं और रेसर्स की पहली पसंद बन गई थी और आज भी इसकी लोकप्रियता बरकरार है।
यामाहा RX100 की कीमत रही थी लगभग 19,700 रुपये
यामाहा की इस बाइक को 98cc, सिंगल सिलेंडर, टू-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इंजन के साथ उतारा गया, जो 11bhp की पावर और 10.39Nm का पीक टॉर्क पैदा करता था। इसे ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। यह सेटअप बाइक को 100 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ाने में सक्षम था। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स (जापानी कायाबा) और पीछे 5-एडजस्टेबल स्विंग आर्म दिए गए थे। उस वक्त में इस बाइक की कीमत लगभग 19,700 रुपये (एक्स-शोरूम) थी।