हुंडई 2027 तक भारत में पेश करेगी हाइब्रिड गाड़ियां, जानिए क्यों करने जा रही ऐसा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी आने वाले 3 सालों में हाइब्रिड वाहन सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार है।
सूत्रों का कहना है कि विश्व स्तर पर और भारत में हाइब्रिड कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ने पर विचार कर रही है, जो कि उसकी इलेक्ट्रिक वाहन योजना से अलग है।
हुंडई मिडसाइज SUV और सेडान में हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प ला सकती है, जिसमें हुंडई क्रेटा, अल्काजार, वरना और टक्सन जैसे मॉडल शामिल होंगे।
कारण
इस कारण कंपनी ला रही हाइब्रिड पावरट्रेन
हुंडई मोटर ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष यूइसुन चुंग ने हाल ही में भारत में कर्मचारियों से कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ हाइब्रिड कार देश में कंपनी के पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगी।
सूत्रों के अनुसार, BS6 फेज-II लागू होने के बाद डीजल इंजन वाहनों पेश करना मुश्किल हो गया है और 2027 के बाद भविष्य के उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए इनकी लागत बढ़ जाएगी।
इसे देखते हुए कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन पर विचार कर रही है।
बिक्री
वित्त वर्ष 2023-24 में बिकीं करीब 90,000 हाइब्रिड कारें
वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान भारत में लगभग 85,000 से 90,000 हाइब्रिड कार बेची गई हैं, जो कुल बिक्री का 2 प्रतिशत है।
मारुति सुजुकी अपनी साझेदार टोयोटा के साथ मिलकर देश में हाइब्रिड वाहन सेगमेंट को आगे बढ़ा रही है। मारुति ने वित्त वर्ष 2031 के अंत तक लगभग 7.5 लाख हाइब्रिड वाहन बिक्री का लक्ष्य रख रहा है।
इसके अलावा मारुति की साझेदार कंपनी सुजुकी मोटर जापान में किफायती हाइब्रिड तकनीक पर काम कर रही है।