बाजार से पहले हुंडई वेन्यू N-लाइन मेटावर्स में हुई लॉन्च, इस ऐप के जरिए मिलेगा अनुभव
क्या है खबर?
हुंडई ने जून में अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का फेसलिफ्टेड मॉडल भारत में लॉन्च किया था। कंपनी अब इसका N-लाइन वेरिएट 6 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है।
बाजार में लॉन्च से पहले हुंडई ने इसे मेटावर्स में रोबलॉक्स पर लॉन्च कर दिया है। जिससे कार का एक रचनात्मक वर्चुअल अनुभव मिलता है।
इस लॉन्च को देखने के लिए प्ले स्टोर से रोबलॉक्स ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है और वर्चुअल लॉन्च का अनुभव लिया जा सकता है।
मेटावर्स
लॉन्च को रोमांचक बनाने के लिए नई पहल
हुंडई वेन्यू N-लाइन के लॉन्च के अनुभव को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए कंपनी ने मेटावर्स में कई नये तरीके आजमाने की कोशिश की है।
इसमें इंडिया जोन, टेस्ट ड्राइव ट्रैक, वेन्यू N-लाइन जोन, शोरूम, सर्विस सेंटर, मिनी गेम, फोटो बूथ, ट्रेजर हंट और N-लाइन मर्चेंडाइज शामिल हैं। ये गतिविधियां उपयोगकर्ताओं को एक विशिष्ट तरह का अनुभव प्रदान कराने के लिए बनाई गईं हैं।
इसके लिये कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है।
ट्विटर पोस्ट
हुंडई का मेटावर्स के लिये टीजर
Get ready to step into the future with an immersive experience in Metaverse on Roblox. Stay tuned for the Hyundai VENUE N Line launch on 6th September 2022.#Hyundai #HyundaiIndia #VENUENLine #Metaverse #ItsTimeToPlay #HyundaiMobilityAdventure #HyundaiMetaverse pic.twitter.com/MbX910Wf1I
— Hyundai India (@HyundaiIndia) August 24, 2022
डिजाइन
इनसे मिलेगा वेन्यू N-लाइन को नया लुक
इस SUV का N-लाइन वेरिएंट इसके मौजूदा मॉडल से स्पोर्टी लुक वाला होगा। यह पिछले साल लॉन्च हुई i20 N-लाइन की तर्ज पर हो सकता है।
नए N-लाइन मॉडल में कई तरह के बदलाव किए गए होंगे। इसमें रेड एक्सेंट के साथ नए डिजाइन के किए गए फ्रंट और रियर बंपर, बाकी लाइनअप से खुद को अलग करने के लिए N-लाइन बैजिंग और चौड़े एयर डैम मिलेंगे।
इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिये नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
इंजन
मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ में ही आ सकती है N-लाइन
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट मॉडल को तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया था। इस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि नई वेन्यू N-लाइन को भी इन्ही के साथ लाया जाएगा।
इसमें पहला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा, 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 100hp की पावर देता है और तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 120hp की पावर देता है।
जानकारी
क्या है मेटावर्स?
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जिसे डिजिटल टूल्स के जरिए एक अपने एक आभासी अवतार की मदद से अनुभव किया जा सकता है और दूसरे लोगों से जुड़ा जा सकता है।
मौजूदा सोशल मीडिया के मुकाबले मेटावर्स में कहीं बेहतर ढंग से दूसरों से जुड़ा जा सकेगा और चीजों को महसूस किया जा सकेगा।
हालांकि, विशेषज्ञ इसे बेहद संवेदनशील विषय मानते हैं, जिसका प्रयोग सही ठंग से होने पर भविष्य के लिए कई संभावनाएं खुल सकती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई वेन्यू के अलावा भारत में इसी राह पर चलते हुए अपनी वर्ना और क्रेटा को भी N-लाइन मॉडल में लेकर आने वाली है।
इनके अलावा हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हुंडई मोटर यूरोप के मार्केटिंग चीफ एंड्रियास क्रिस्टोफ ने पुष्टि की थी कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार बना रही है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत टाटा नेक्सन EV से कम ही होगी।