
क्या महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को टक्कर दे पाएगी नई हुंडई टक्सन? तुलना से समझिये
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने भारत में अपनी चौथी पीढ़ी की टक्सन SUV को लॉन्च कर दिया है। कार को हेड-टर्निंग लुक दिया गया है। हुंडई की भारत लाइन-अप में इसे अल्काजार से ऊपर रखा गया है।
वहीं, महिंद्रा ने भी अपनी स्कॉर्पियो-N को पिछले महीने ही भारतीय बाजार में उतारा है। लोगों का मानना है कि ये दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देंगी।
आइये तुलना ने समझते हैं कि कौन सी गाड़ी आपके लिए बेस्ट होगी।
डिजाइन
दोनों गाड़ियों को मिला है बेहद ही दमदार लुक
नई जनरेशन टक्सन के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और चौड़ा एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ऐरो-कट डिजाइन, ORVM और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
वहीं, स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं।
इंजन
ज्यादा पावरफुल है हुंडई टक्सन का इंजन
हुंडई टक्सन में ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें पहला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 192.2Nm टॉर्क और दूसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 182.4hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
स्कॉर्पियो-N में 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन है, जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क और दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन है जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स
ADAS तकनीक के साथ आती है हुंडई टक्सन
नई हुंडई टक्सन में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें एक सनरूफ, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS), की-लेस एंट्री, USB चार्जर और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
दूसरी तरह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ छह या सात सीटों वाला केबिन दिया गया है। इसमें ADAS नहीं दिया गया है।
जानकारी
किस गाड़ी को मिली है अधिक बुकिंग?
पिछले महीने ही हुंडई टक्सन की बुकिंग शुरू की गई थी और 15 दिनों में ही इस कार की 3,000 यूनिट्स बुक हो गईं।
हालांकि, इस मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N काफी आगे है। इसकी बुकिंग 30 जुलाई को शुरू हुई थी और आपको जानकर हैरानी होगी की मात्र आधे घंटे में ही इस कार की एक लाख यूनिट्स बुक हो गईं।
इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
जानकारी
क्या है इनकी कीमत?
नई हुंडई टक्सन को 27.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के बेस वेरिएंट Z2 पेट्रोल (मैन्युअल) की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है और इस SUV के टॉप डीजल ऑटोमेटिक की कीमत 21.75 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।