हुंडई ने जारी की नई मिनी वैन कस्टो की तस्वीरें, सामने आए कई फीचर्स
नामी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी नई मिनी वैन कस्टो MPV की तस्वीरें टीज की हैं। फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ स्टारिया MPV लॉन्च करने के बाद इस साल यह कंपनी की दूसरी मिनी वैन हो सकती है। टीज की गई तस्वीरों में इसके आकार और डिजाइन की हल्की झलक देखने को मिलती है। तस्वीरों से पता चलता है कि इस मिनी वैन को टक्सन से प्रेरित लुक दिया जाएगा। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
टक्सन से प्रेरित है लुक
एक्सटीरियर की बात करें तो पहली नजर में कस्टो MPV का डिजाइन नई पीढ़ी की टक्सन SUV की तरह दिखता है। यह इस साल लॉन्च हुई स्टारिया MPV से छोटी है और इस MPV की लंबाई 4,950मिमी, चौड़ाई 1,850मिमी और ऊंचाई 1,734मिमी है। यह एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर गाड़ी होगी, जिसमें रियर लाइट बार में एक नया हेडलाइट और C आकार के टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही कस्टो में टक्सन की तरह ही फ्रंट ग्रिल दी गई है।
छह या सात सीटर केबिन के साथ आएगी कस्टो
हुंडई कस्टो तीन लाइन वाली छह या सात सीटर मिनी वैन के रूप में लॉन्च हो सकती है। इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रंगीन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त इसमें नए कनेक्टिविटी विकल्पों के रुप में एक बड़े साइज का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल पैक होने की उम्मीद है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, EBD के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा मिलेगा।
दो इंजन विकल्पों के साथ आ सकती है यह मिनी वैन
चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की तरफ से दी गई जानकारियों के अनुसार, हुंडई कस्टो दो इंजन विकल्प के साथ आएगी। जिसमें पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 170hp की अधिकतम पावर और दूसरा 2.0 लीटर इंजन के साथ 236hp तक की पावर जनरेट करेगा। कस्टो MPV में फ्रंट-व्हील ड्राइव होने की उम्मीद भी की जा रही है ताकि इसे और अधिक किफायती बनाया जा सके।
यहां मिलेगी हुंडई कस्टो
हुंडई अभी केवल चीनी बाजारों के लिए कस्टो MPV को लॉन्च करेगी और एशियाई देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने किसी भी योजना का खुलासा फिलहाल नहीं किया है। हालांकि, हुंडई कथित तौर पर भारतीय बाजार के लिए एक नई कॉम्पैक्ट MPV पर भी काम कर रही है और नई MPV के हुंडई क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। यह वही प्लेटफॉर्म है जिसपर अल्काजार और किआ सेलटोस बनाई गई थी।