हुंडई लाएगी नया कॉन्सेप्ट, पेटेंट कराया डिजिटल स्क्रीन वाला स्टीयरिंग व्हील
वर्तमान समय में जिस तरह से लोग डिजिटलाइज्ड हो रहे हैं इससे कार निर्माताओं में भी हर समय कुछ नया पेश करने होड़ मची रहती है। इसी क्रम में अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई कथित तौर पर एक नए स्टीयरिंग व्हील डिजाइन और तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील के सेंटर में एक डिजिटल डिस्प्ले लगा होगा। हुंडई ने इसके लिए जर्मनी में पेटेंट के लिए आवेदन भी किया है।
कैसा होगा नये स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन?
पेटेंट डिजाइन से पता चलता है कि स्टीयरिंग व्हील के सेंटर में एक डिजिटल डिस्प्ले होगा। यह एक इंटरैक्टिंग स्क्रीन हो सकती है जो एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में काम करेगी। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं पता चल पाया है, लेकिन यह डिस्प्ले उस जगह है जहां कारों में हॉर्न पैड होता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ड्यूल डिस्प्ले सेट-अप के बजाय सिंगल स्क्रीन डिस्प्ले पेश किया है।
क्या होगी एयरबैग की स्थिति?
सामान्य कारों में स्टीयरिंग व्हील के सेंटर में एयरबैग होता है, लेकिन इस नए डिजाइन में इस जगह पर डिजिटल डिस्प्ले को सेट किया गया है। इसलिए यह स्टीयरिंग व्हील के भीतर स्थित होगा। एयरबैग को अलग से लगाए जाने से यह फायदा भी है कि इमरजेंसी के समय में एयरबैग के खुलने से स्क्रीन को कोई नुकसान नहीं होगा। हुंडई का यह कॉन्सेप्ट जेनेसिस मिंट कॉन्सेप्ट के स्टीयरिंग व्हील से काफी हद तक मिलता है।
पहले भी कुछ नया ट्राई कर चुकी है हुंडई
यह पहली बार नहीं है जब हुंडई ने इस तरह के अनोखे डिजाइन को आजमाया है। 2019 में भी ब्रांड ने एक नया आइडिया पेश किया था, जिसमें वर्चुअल कॉकपिट स्टडी करके इसमें बदलाव किया गया था। हुंडई वर्चुअल कॉकपिट स्टडी की मदद से स्टीयरिंग व्हील के कोनों पर दो बड़े टचस्क्रीन लगाए गए थे और स्टीयरिंग व्हील से कई कंट्रोल बटन को हटाए गए थे। साथ ही गाड़ी को दो डिजिटल स्क्रीन के साथ लाने की भी योजना थी।
कम अव्यवस्थित डैशबोर्ड बनाना चाहती है हुंडई
ऐसा लगता है कि हुंडई अपनी आने वाली कारों के केबिन के अंदर एक साफ, कम अव्यवस्थित डैशबोर्ड और चिकनी डिजाइन थीम पेश करने की योजना बना रही है। अब देखना है कि हुंडई अपने इस नए स्टीयरिंग व्हील डिजाइन को कैसे पेश करती है।