हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक को भारतीय वेबसाइट से हटाया, जानिए क्या है कारण
हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट से कोना इलेक्ट्रिक को हटा दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार निर्माता ने इसे भारत में बंद कर दिया है। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हुंडई कोना EV को बंद करने की संभावना इसलिए भी ज्यादा नजर आ रही है कि क्योंकि पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की एक भी गाड़ी नहीं बिकी थी। वर्तमान में यहां केवल हुंडई आयोनिक-5 बिक्री के लिए उपलब्ध है।
वैश्विक स्तर पर पेश हो चुकी है नई कोना
हुंडई ने हाल ही में वैश्विक स्तर पर नई जनरेशन की हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को पेश किया है, जिसे अंदर और बाहर कई अपडेट मिलते हैं। गाड़ी में चौड़ाई के साथ हॉरिजॉन्टल LED लाइट स्ट्रिप के साथ एक नया स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर, सामने की ओर एक चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार में मैटेलिक इंर्स्ट के साथ एक बड़ा एयर इनलेट, चौकोर व्हील आर्च, ब्लैक क्लैडिंग, एक ढलानदार छत और एक्टिव ग्रिल शटर दी गई है।
पहले से बड़ा है कोना का बैटरी पैक
पुराने मॉडल की तुलना में नई हुंडई कोना को बड़ी 64.8kWh बैटरी पैक के साथ उतारा गया है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 418 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। अब गाड़ी का चार्जिंग समय कम हो गया है और साथ ही नया रिजनरेटिव सिस्टम और व्हीकल टू लोड (V2L) क्षमता भी मिलती है। अगर इसे भारतीय बाजार में उतारा जाता है तो कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।