नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक अधिक रेंज के साथ देगी दस्तक, जानिए कैसा होगा लुक
दिग्गज कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी कोना इलेक्ट्रिक के 2024 मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लुक और फीचर्स को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई हुंडई कोना में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। गाड़ी के बाहरी हिस्से में पूरी चौड़ाई को कवर करने वाली हॉरिजोंटल LED लाइट स्ट्रिप के साथ एक स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर दिया है, जबकि हुंडई बैज को मस्कुलर बोनट पर लगाया है।
नई कोना इलेक्ट्रिक में मिलेंगे ये फीचर्स
2024 हुंडई कोना के अन्य बदलावों की बात करें तो चार्जिंग पोर्ट ठीक सामने और नीचे स्थित है, जिसमें एक बड़ा एयर इंटेक दिया है। लेटेस्ट कार में आकर्षक चौकोर व्हील आर्च, किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग और ढलान वाली छत नजर आती है। आकार के मामले में यह लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में मौजूदा मॉडल से बड़ी है। इसके केबिन में ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन लेआउट, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सिंगल चार्ज में देगी 418 किलोमीटर की रेंज
नई हुंडई कोना में 64.8kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर की रेंज देगी। इसका मौजूदा मॉडल 317 किलोमीटर की रेंज देता है। इलेक्ट्रिक कार में बैटरी को ठंडा करने के लिए एक्टिव ग्रिल शटर दिए गए हैं। इसकी बैटरी को 400-वोल्ट लेवल-3 DC फास्ट चार्जर से 43 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। भारत में इसे मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर पेश किया जाएगा।