हुंडई आयोनिक-5 की तुलना में कितनी बेहतर होगी वोल्वो EX30?
लग्जरी कार कंपनी वोल्वो 7 जून को अपनी EX30 इलेक्ट्रिक SUV पेश करेगी। इसे साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV में 78kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा और फुल चार्ज में यह करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुकाबला हुंडई की आयोनिक-5 EV से होगा। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर होगी।
अधिक आकर्षक लगती है वोल्वो EX30
हुंडई आयोनिक-5 इलेक्ट्रिक कार को बेहद आकर्षक लुक मिला है। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में एक नए डैशबोर्ड के साथ ग्रे इंटीरियर दिया गया है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। वोल्वो EX30 को कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, 'थॉर हैमर' LED हेडलाइट्स और L के आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं।
अधिक रेंज देती है हुंडई आयोनिक-5
हुंडई आयोनिक-5 58kWh और 72.6kWh की दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है। आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 481 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी। वोल्वो EX30 में 78kWh की बैटरी और 150kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती हैं। यह सेटअप 408bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। फुल चार्ज में यह कार 400 किलोमीटर तक चल सकती है।
इन फीचर्स से लैस होंगी दोनों गाड़ियां
भारत में हुंडई आयोनिक-5 में बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें ग्लास रूफ, 8-तरह से पावर-एडजस्टेबल सीटें, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक हैंड्स-फ्री टेलगेट और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोस्ट्री की सुविधा दी गई है। वोल्वो EX30 में एक बड़ा और लेटेस्ट फीचर्स से लैस शानदार केबिन मिलेगा, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह होगी। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 'वॉल्वो ऑन कॉल' ऐप को सपोर्ट करने वाला 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध होगा।
कौन-सी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी बेस्ट?
भारत में हुंडई आयोनिक-5 को 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं वोल्वो EX30 को करीब 50 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। भले ही वोल्वो EX30 एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसे आकर्षक लुक दिया गया है, लेकिन अधिक रेंज, फास्ट चार्जिंग तकनीक और किफायती होने के कारण हमारा वोट हुंडई आयोनिक-5 को जाता है। यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर विकल्प होगी।