
वाेल्वो की छोटी इलेक्ट्रिक SUV EX30 से 7 जून को उठेगा पर्दा, टीजर जारी
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता वोल्वो की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV EX30 से 7 जून को पर्दा उठेगा। कंपनी ने इसका टीजर वीडियाे जारी किया है। इसमें नई गाड़ी का डिजाइन और लुक दर्शाया गया है।
इसमें स्वीडिश कार निर्माता के होलमार्क डिजाइन एलिमेंट्स नजर आते हैं।
इस इलेक्ट्रिक SUV का शेप C40 और वोल्वो XC40 रिचार्ज SUVs से मिलता-जुलता है।
बता दें कि नई इलेक्ट्रिक कार आकार और कीमत के मामले में XC40 रिचार्ज से नीचे रखी जाएगी।
कीमत
किफायती होगी EX30 इलेक्ट्रिक SUV
वोल्वो EX30 इलेक्ट्रिक SUV के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे चीन की सहयोगी कंपनी गिली से उधार लिए गए SEA आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा।
इस कार को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह XC40 रिचार्ज की तुलना में अधिक किफायती होगी। वोल्वो XC40 रिचार्ज को 56.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कंपनी इस गाड़ी को साल के अंत तक भारतीय बाजार में उतार सकती है।