हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयनिक 5 का टीजर जारी, 2021 की शुरुआत में होगी लॉन्च
हुंडई मोटर ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार आयनिक (Ioniq) 5 से संबंधित टीजर जारी कर दिया गया है। उसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को E GMP प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसको लेकर कंपनी कई दावे कर रही है, जिसमें से एक उसमें दिया गया अच्छा बैटरी पैक भी है। आइए, जानें टीजर में दी गई क्या-क्या जानकारी।
कब होगी लॉन्च?
हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार से संबंधित एक छोटी वीडियो क्लिप जारी की है। अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि इसे साल 2021 के अंत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन टीजर में कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया गया है कि इसे अगले साल की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, टीजर में इसकी डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
एक नहीं तीन कारें होंगी लॉन्च
कंपनी का कहना है कि टीजर में तीन अहम बातें अधिक पावर, अधिक समय और अधिक अनुभव बताने का मकसद लोगों में आयनिक के प्रति उत्सुकता बढ़ाना है। आपकी जानकारी के लिए, बता दें कि आयनिक 5 हुंडई के 45 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हुंडई अपनी इस नई ब्रांड आयनिक के तहत सिर्फ आयनिक 5 ही नहीं बल्कि आयनिक 6 और 7 भी लॉन्च करेगी, लेकिन अभी इनके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
2025 तक बेचेगी 10 लाख इलेक्ट्रिक कारें
आयनिक 5 एक मिड साइज CUV है। E GMP बेडरॉक पर बने होने के कारण यह टेस्ला और फॉक्सवैगन जैसे कारों को टक्कर दे सकती है और लंबी दूरी की यात्रा आसानी से कर सकती है। हुंडई ने यह भी बताया है कि उसका लक्ष्य साल 2025 तक इलेक्ट्रिक कारों की लगभग 10 लाख यूनिट्स बेचने का है। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में 10 प्रतिशत शेयर लेने का लक्ष्य भी रखती है।
अभी भारत में मौजूद है हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक कार
इस समय भारतीय बाजार में हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक कार है, जिसे काफी पसंद किया जाता है। इसमें 32.2kWh का बैटरी दी गई है, जो 395bhp की पावर और 452nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 23.94 लाख रुपये है। इसके अलावा भी देश में अन्य इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं।