हुंडई i20 N-लाइन खरीदने के लिए देने होंगे अधिक पैसे, 16,500 रुपये महंगी हुई गाड़ी
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में उपलब्ध अपनी हुंडई i20 N-लाइन के सभी वेरिएंट की कीमतों में 16,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। i20 हैचबैक कार रेंज में यह मॉडल iMT (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को पहले ही बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने बढ़ती इनपुट लागत के कारण इस गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है हुंडई i20 N-लाइन का लुक?
पुराने मॉडल के तुलना में नई N-लाइन के डिजाइन को अपडेट किया गया है। इसमें N-लाइन लोगो के साथ एक चेकर फ्लैग पैटर्न से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ स्पोर्टियर कॉस्मेटिक लुक दिया गया है। साथ ही बाहरी फीचर्स के लिए रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, ट्विन-टिप मफलर, फ्रंट पर कंट्रास्ट रेड हाइलाइट्स शामिल किए गए हैं। हुंडई i20 N-लाइन को स्पोर्टी रेड एक्सेंट के साथ एक स्पोर्टियर डुअल-टोन बंपर भी मिलता है।
i20 N-लाइन में है TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन
इस गाड़ी में 1.0 लीटर का TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118hp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। यह 9.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ यह गाड़ी 20.25 किमी प्रति लीटर और iMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 20 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।
इन फीचर्स से लैस है हुंडई i20 N-लाइन
हुंडई i20 N-लाइन मॉडल में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर व्यू मॉनिटर, ऑटोमैटिक हेड लाइट यूनिट और चारो पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुरक्षा मिलती हैं। बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए, स्टैंडर्ड i20 के मुकाबले i20 N-लाइन में ऑन-सेंटर स्टीयरिंग फील में सुधार किया गया है। इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और हिल असिस्ट कंट्रोल भी मिलता है।
क्या है इस गाड़ी की नई कीमत?
भारत में मूल्य वृद्धि के बाद हुंडई i20 N-लाइन के N6 iMT वेरिएंट की कीमत 10.16 लाख रुपये से शुरू है। इसके रेंज-टॉपिंग N8 DCT डुअल टोन ट्रिम लेवल की कीमत अब 12.27 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।
अगले महीने लॉन्च होगी हुंडई वरना
हुंडई अपनी वरना सेडान कार को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी इस कार को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और पावरफुल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। इसे करीब 20 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।