हुंडई इन कारों पर दे रही हजारों रुपये की छूट, सीमित समय के लिए है ऑफर
क्या है खबर?
हुंडई की नई कार खरीदने की इच्छा रखने वालों को बिना इंतजार किए इसी महीने में नई कार खरीदनी चाहिए।
इससे उन्हें हजारों रुपये का फायदा हो सकता है क्योंकि मार्च में कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों पर छूट दे रही है।
हुंडई ऑरा, ग्रैंड i10 निओस और सेंट्रो पर कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं।
31 मार्च तक ये कारें खरीदने वाले ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे।
जानिये कि किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
#1
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा के टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
वहीं, इसके CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है।
इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट सेडान के अन्य वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
इंजन
कई इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध है ऑरा
हुंडई ऑरा BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ आती है।
इसका 1.2 का पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर के साथ 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसका 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड इंजन 98bhp की पावर के साथ 172Nm का टॉर्क देता है।
इसके अलावा इसका 1.2 लीटर का डीजल इंजन 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसकी कीमत 5.92-9.30 लाख रुपये के बीच में है।
#2
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai GRAND i10 NIOS)
ग्रैंड i10 निओस के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।
अन्य वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।
इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 81bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 74bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है।
इसकी शुरुआती कीमत 5.19 लाख रुपये है।
#3
हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)
इनके अलावा कंपनी की सेंट्रो के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हालांकि, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इसमें 1.1 लीटर का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 68bhp की पावर के साथ 101Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
इसकी शुरुआती कीमत 4.68 लाख रुपये है।