
मार्च में होंडा की ये कारें खरीदकर बचाएं अपने पैसे, मिल रहे कई ऑफर्स
क्या है खबर?
जापानी ऑटो कंपनी होंडा ने फरवरी में काफी अच्छी बिक्री की है। अब मार्च में बिक्री और बढ़ाने के लिए कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही है।
कंपनी की अमेज से लेकर जैज तक, कई कारों पर ऑफर्स हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस आदि शामिल है। हालांकि, ये ऑफर्स मार्च के अंत तक मान्य हैं।
नई कार खरीदने के इच्छुक ग्राहक अभी होंडा की कार खरीदकर अपने पैसे बचा सकते हैं।
#1
होंडा अमेज (Honda Amaze)
कंपनी अपनी एंट्री लेवल कार अमेज पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
इसके अलावा ग्राहकों को कैश डिस्काउंट की जगह 11,998 रुपये की एक्सेसरीज खरीदने का मौका भी मिल रहा है।
अमेज के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स वाले स्पेशल एडिशन पर 7,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
जानकारी
होंडा अमेज दो इंजन ऑप्श्न्स के साथ है उपलब्ध
होंडा अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर के साथ-साथ 110Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इसकी शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये है।
#2
होंडा WR-V (Honda WR-V)
कंपनी की लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV WR-V पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है।
इस पर भी कैश डिस्काउंट की जगह ग्राहकों को 17,527 रुपये तक की एक्सेसरीज खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है।
वहीं, होंडा WR-V का एक्सक्लूसिव एडिशन 25,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ बिक्री के लिए मौजूद है, जिसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
जानकारी
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है WR-V
इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर, 110Nm का टॉर्क और 1.5 लीटर का डीजल इंजन 100bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। ये पांच और छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8.55 लाख रुपये है।
#3
होंडा जैज (Honda Jazz)
इनके अलावा कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज पर कुल 32,248 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 17,248 रुपये तक की एक्सेसरीज शामिल हैं।
हालांकि, ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एक्सेसरीज की जगह 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ले सकते हैं।
इसमें BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का i-VTEC इंजन दिया गया है, जो 89bhp की पावर के साथ 110Nm का टॉर्क देता है।
इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये है।