
मार्च में रेनो की इन कारों पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, खरीदें और बचाएं पैसे
क्या है खबर?
फरवरी में अच्छी बिक्री करने के बाद फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो अब मार्च में भी धमाकेदार बिक्री करने के लिए तैयार है।
यही कारण है कि वह अपनी लोकप्रिय कारों पर शानदार ऑफर्स दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ लॉयल्टी बोनस आदि शामिल है।
हालांकि, ये बेहतरीन ऑफर्स मार्च के अंत तक ही मान्य है। उसके बाद इसकी कारें खरीदने पर ग्राहकों को कोई ऑफर्स नहीं मिलेंगे।
आइये, जानें किस कार पर है कितना डिस्काउंट।
#1
रेनो डस्टर (Renault Duster)
मार्च में रेनो की लोकप्रिय कार डस्टर के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक अपने 75,000 रुपये तक बचा सकते हैं।
इसके RxS और RxZ वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
इसके अलावा इसके RxS MT के साथ-साथ CVT वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही इन पर 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस का ऑफर भी मिल रहा है।
अन्य लाभ
इन ग्राहकों को मिल रहा मेन्टेनेंस पैकेज
अगर किसी ग्राहक के पास डस्टर का पेट्रोल वेरिएंट है और वह टर्बो पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहता है तो उसे तीन साल के लिए या 50,000 किलोमीटर तक के लिए मेन्टेनेंस पैकेज भी मिलेगा।
इतना ही नहीं, डस्टर पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी है। हालांकि, कॉर्पोरेट बोनस कुछ ही ग्राहकों के लिए मान्य होगा।
रेनो डस्टर में 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 9.57 लाख रुपये है।
#2
रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो क्विड के 2020 मॉडल पर मार्च में 20,000 रुपये का और 2021 मॉडल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है।
इसके वेरिएंट्स के आधार पर इस पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
इसका 0.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क और 1.0 लीटर का इंजन 68bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 3.12-5.31 लाख रुपये के बीच में है।
#3
रेनो ट्राइबर (Renault Triber)
रेनो डस्टर और क्विड के अलावा ट्राइबर पर मार्च में ग्राहकों को 65,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहा है।
इसमें AMT वेरिएंट्स पर मिलने वाला 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट, 2020 के मॉडल्स पर मिलने वाला 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट और 2021 मॉडल्स पर मिलने वाला 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट शामिल है।
इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।
जानकारी
कार में दिए गए दो इंजन ऑप्शन्स
ट्राइबर का 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर के साथ 96Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसका 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 100bhp की पावर के साथ-साथ 160Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये है।