हुंडई एक्सटर ने जीता 'इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024' का खिताब, ये गाड़ियां थीं शामिल
हुंडई मोटर कंपनी की एक्सटर SUV ने इंडियन कार ऑफ द ईयर 2024 का खिताब अपने नाम किया है। साथ ही मारुति सुजुकी जिम्नी और होंडा एलिवेट, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस ने क्रमश: पहला और दूसरा उप-विजेता का पुरस्कार जीता है। इस पुरस्कार के दावेदारों में होंडा एलिवेट, हुंडई वरना, महिंद्रा XUV400, सिट्रोन C3 एयरक्रॉस और MG कॉमेट भी शामिल थी। हुंडई एक्सटर को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये है।
BMW 7-सीरीज बनी 2024 की सर्वश्रेष्ठ प्रीमियम कार
देश के सबसे प्रतिष्ठित वाहन पुरस्कार की दूसरी श्रेणी प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2024 का खिताब BMW 7-सीरीज ने अपने नाम किया है। प्रीमियम कार अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए दावेदार में हुंडई आयोनिक-5, लेक्सस LX, रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज-बेंज GLC, वोल्वो C40 रिचार्ज, लेक्सस RX 350 और BMW X1 भी शामिल थीं। BMW 7-सीरीज को भारत में इसी साल जनवरी में उतारा गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ रुपये है।
हुंडई आयोनिक-5 के नाम रहा ग्रीन कार अवार्ड
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक-5 ने ग्रीन कार अवॉर्ड 2024 का पुरस्कार अपने नाम किया है। इस कैटेगरी में सिट्राॅन eC3, महिंद्रा XUV 400, MG कॉमेट, BMW i7, BYD अट्टो 3, वोल्वो C40 रिचार्ज और मर्सिडीज-बेंज EQE जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल थीं। BMW i7 और MG कॉमेट क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप रहीं। हुंडई आयोनिक-5 को इसी साल लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 44.95 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।