BMW 7-सीरीज सेडान ने इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में दी दस्तक, मार्च में शुरू होगी डिलीवरी
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी BMW 7-सीरीज सेडान कार को इलेक्ट्रिक और ICE वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार के ICE मॉडल को BMW 7-सीरीज 740i और इलेक्ट्रिक मॉडल को BMW i7 xड्राइव 60 नाम दिया है। इन दोनों गाड़ियों को पिछले साल अप्रैल में पेश किया गया था। वहीं इसकी डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी। आइये इन गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
BMW 7-सीरीज 740i
डिजाइन की बात करें तो नई BMW 7-सीरीज में एक लंबा तराशा हुआ हुड, बड़ी किडनी ग्रिल, स्प्लिट-टाइप LED हेडलाइट्स, कैपेसिटिव बटन के साथ डोर हैंडल और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इस सेडान कार में डैशबोर्ड पर फुल-चौड़ाई वाले लाइट बैंड के साथ एक शानदार केबिन दिया गया है। इसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और छत पर 31.3 इंच, 8K स्क्रीन दी गई है।
BMW 7-सीरीज के फीचर्स
BMW 7-सीरीज में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है। यह सेटअप 375hp की पावर और 519.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाद में इस लग्जरी कार में एक 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन भी दिया जा सकता है। यह इंजन 536hp की पावर और 749.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
BMW i7 xड्राइव 60
ऑल-न्यू BMW i7 xड्राइव में एक लंबा और मस्कुलर हुड, इल्यूमिनेटेड किडनी ग्रिल, स्प्लिट-टाइप क्रिस्टल LED हेडलाइट्स, क्रोम-लाइन्ड विंडो, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ इस EV में प्रीमियम और बड़ा 5-सीटर केबिन, हीटिंग और मसाज तकनीक के साथ सीटें, पीछे के यात्रियों के लिए रूफ पर 8K स्क्रीन, आई-ड्राइव 8 के साथ एक इंफोटेनमेंट पैनल दी गई है, जो ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।
BMW i7 के फीचर्स
BMW i7 में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है, जो 101.7kWh की बैटरी पैक से जुड़ी हैं। यह सेटअप 536hp की पावर और 744.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक को भी जोड़ा गया है। इसे मात्र 34 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह फ्लैगशिप EV एक बार चार्ज करने पर 625 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में BMW 7-सीरीज सेडान कार को 1.70 करोड़ रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके i7 इलेक्ट्रिक मॉडल को 1.95 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया है।