हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का लुक मौजूदा मॉडल से होगा लुक, अगले साल होगी लॉन्च
हुंडई भारतीय बाजार में लोकप्रिय अपनी क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन को बेहतर लुक और कई फीचर्स से लैस करने की तैयारी में है। SUV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है। नई तस्वीरों से पता चलता है कि इसके फ्रंट फेसिया में क्रोम सराउंड के साथ एक नई ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट और नए डिजाइन का बंपर मिलेगा। पीछे की तरफ भी नए LED DRLs के साथ नई LED टेललाइट्स और नया बंपर नजर आता है।
नई क्रेटा में मिलेंगे ये फीचर्स
नई हुंडई क्रेटा के केबिन में बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है। इसके अलावा ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर मिलने की उम्मीद है। वहीं इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसे अलगे साल मार्च में मौजूदा क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक पर लॉन्च किया जा सकता है।